Azamgarh news:मातृ और शिशु स्वास्थ्य के प्रति रोटरी क्लब की पहल, प्रसूताओं में बांटी पोषण पोटली, नवजात को स्तनपान के लिए दिया जोर

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में रोटरी क्लब अध्यक्ष श्रेय अग्रवाल व सचिव रविशंकर प्रजापति के नेतृत्व में शुक्रवार को महिला अस्पताल पहुंचे रोटेरियंश ने सीएमएस डॉ विनय सिंह यादव की अगुवाई में प्रसूता महिलाओं में पोषण पोटली का वितरण करते हुए स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया। जिसमें माताओं को स्वच्छता और पौष्टिक आहार की जानकारी के साथ नवजात शिशु को छः माह तक स्तनपान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान रोटेरियन्स द्वारा कुल 60 प्रसूताओं में गुड़ चना, बिस्कुट, केला,सेब, प्रोटीन पावडर, इलेक्ट्रॉल, डायपर, सेनेटरी पैड आदि का वितरण किया गया। अध्यक्ष श्रेय ने बताया हमारा उद्देश्य है प्रसूताओं और नवजात शिशुओं को स्वस्थ रखना, हमारा क्लब समय समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम करता रहता है। वही हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ विनय सिंह यादव ने रोटरी क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। इस मौके पर चंदन अग्रवाल, मनीष रत्न अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।



