Azamgarh news:सर्वोच्चन्यायालय में प्रैक्टिस का चयन अधिवक्ताओ में हर्ष

Azamgarh:Advocates choose to practice in Supreme Court,

मेहनगर ( आजमगढ़ ) : बार कौंसिल ऑफ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित पांडे ने शिवम कश्यप को ब्रैड बांधकर सुशोभित कर अपना शिष्य बनाते हुए आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना किया ,
बताते चले कि मेंहनगर तहसील क्षेत्र के लौदह इमादपुर निवासी अनिल कुमार वर्मा मेंहनगर तहसील बार एसोसिएशन में दो बार अध्यक्ष रहे , इनके पुत्र शिवम कश्यप ने दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की परीक्षा पास कर बार कौंसिल ऑफ दिल्ली से पंजीकृत अधिवक्ता के रूप में सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस करने का फैसला लिया , गुरुवार को पुत्र ने इस बाबत जानकारी पिता श्री वर्मा को जानकारी देते हुए अन्य अधिवक्ताओ को अवगत कराया तो अधिवक्ताओं ने खुशी का इजहार कर पूर्व अध्यक्ष वर्मा जी को बधाई देते हुए गले लगे ,इस दौरान अध्यक्ष रामजन्म सिंह व मंत्री श्यामविहारी सरोज ने कहा कि अपनो के बीच का लाल सर्वोच्च न्यायालय चयन किया बधाई हो ,उपस्थित लोगों को पिता ने सबका मुँह मीठा कराया , इस मौके पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह , महेंद्र केसरवानी , रामनिवास यादव, राज बहादुर सिंह ,अरुण कुमार पांडे ,सुजीत यादव ,राजबहादुर यादव , शिवबदन शास्त्री ,शोभनाथ यादव ,अशोक यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button