Azamgarh news:हरे पेड़ों की खूब हो रही है कटाई । वन विभाग से पूछो तो कहते है हमे जानकारी नहीं है भाई
azamgarh: lot of green trees are being cut. If you ask the forest department, they say they don't have any information.
अहरौला/आजमगढ़। मिली जानकारी के अनुसार अहरौला क्षेत्र के खजुरा गांव में करीब 18 हरे सागौन के पेड़ वन विभाग के आला अधिकारियों के नाक के नीचे कट गए । हैरत की बात यह है की जब मीडिया कर्मियों ने इसके बारे में अहरौला के फारेस्ट ऑफिसर ज्ञान प्रकाश वर्मा से पूछा तो उन्होंने कहा की उनको इसकी जानकारी नहीं है । जहा सुबे की सरकार व केंद्र की सरकार हरित क्रांति लाने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है और हर वर्ष हर ब्लॉक में करीब करोड़ों रुपए खर्च करके वृक्षारोपण करवाती है। और हरित क्रांति लाने की बात कहती है । लेकिन ऐसे में हरित क्रांति कहां से आएगी जब आला अधिकारियों की पेड़ कटाने में संलिप्ता रहेगी । यह बात कहीं ना कहीं सोचने पर मजबूर कर देती है कि पेड़ काटने की जानकारी क्षेत्र की फॉरेस्ट ऑफिसर को ना हो । अब इससे अंदाजा तो यही लगाया जा सकता है की पेड़ों के कटाई में ज्ञान प्रकाश वर्मा की पूर्ण रूप से संलिप्ता झलक रही है । अभि पूर्व में ही एक बड़े और विशाल आम के पेड़ को काटा जा रहा था जिसके आधा से ज्यादा हिस्से हरे थे । ठेकेदार से पूछने पर उसने बताया की मेरी सब बात सबसे हो गई है तब मैं पेड़ कटवा रहा हु । ऐसे में सवाल ये उठ रहा है की अगर ऐसे ही लगातार बड़े और विशाल पेड़ कटते रहेंगे । तो ऐसे में सरकार कैसे हरित क्रांति लाएगी । खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी ।