Azamgarh news:गांव में युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या से दहशत,पुलिस ने जांच तेज की

नए थानाध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद हुई हत्या,ग्रामीण बोले-अपराधियों की "सलामी"

आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के धनारबांध गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गांव निवासी जयहिन्द कुमार (22 वर्ष), पुत्र सागर राम, की अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर हत्या कर दी। घटना रात करीब 7:30 बजे उस समय हुई, जब जयहिन्द टहलने के लिए गांव के सीवान पर गया था।जानकारी के अनुसार, जयहिन्द हाल ही में दिल्ली से कमाकर गांव लौटा था। शनिवार की शाम वह रोजाना की तरह टहलने निकला था, तभी कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। परिजनों को घटना की सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो जयहिन्द खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा मिला।मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जताते हुए पुलिस को नामजद तहरीर दी है। उनका कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद कारण हो सकता है।सूचना मिलते ही जहानागंज पुलिस के साथ जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर जांच-पड़ताल शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए।ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या जहानागंज थाने के नए थानाध्यक्ष के कार्यभार संभालने के तुरंत बाद हुई है, जिसे उन्होंने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती और अपराधियों की “सलामी” करार दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button