Azamgarh news:आजमगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात, लोको पायलट की संदिग्ध पिटाई से मौत

अजीत कुमार की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

आजमगढ़: जीयनपुर थाना क्षेत्र के नौसहरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रेलवे में लोको पायलट पद पर कार्यरत दुर्गेश कुमार की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।मृतक के भाई अजीत कुमार ने थाना जीयनपुर में तहरीर देकर पांच लोगों पर हत्या और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाजार खास, जीयनपुर निवासी गणेश यादव, अजय यादव, शेरू यादव, गोविंद यादव और ज्ञानेंद्र मिश्रा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि दुर्गेश पीईटी परीक्षा देने के लिए घर आया था।अजीत कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि 7 सितंबर की शाम लगभग 5:48 बजे उनके भाई दुर्गेश ने फोन कर सूचना दी थी कि ज्ञानेंद्र मिश्रा, गणेश यादव, अजय यादव, श्रवण यादव, शेरू यादव और गोविंद यादव ने उन्हें मारपीट कर खेत के पास छोड़ दिया है। दुर्गेश ने यह भी बताया कि वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं।सूचना मिलते ही अजीत और उनकी चाची पुष्पा देवी मौके पर पहुंचे, जहां दुर्गेश तड़पते हुए मिला। परिजनों ने उसे तत्काल अमीना तिब्बिया हॉस्पिटल, जीयनपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।अस्पताल ले जाते समय दुर्गेश ने परिजनों को बताया कि आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा और ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कोई दवा पिलाई थी, यह कहकर कि इससे वह ठीक हो जाएगा। हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया।अजीत कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने दुर्गेश का मोबाइल फोन छीन लिया था। साथ ही, 25 अगस्त को भी आरोपियों ने उनके घर आकर दुर्गेश को जान से मारने की धमकी दी थी।इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button