Azamgarh news:बरईपुर के ग्रामीण उतरे रोड पर दिखाया लाल झंडा और डंडा
Azamgarh:Villagers of Baraipur came out on the road and showed red flag and stick
आजमगढ़:अहरौला क्षेत्र के बरईपुर गांव में बीते महीनों में गांव के सबसे बड़े सरकारी पोखरे को लेखपाल और कानूनगो द्वारा गलत तरीके से गांव के किसी बाहरी व्यक्ति के नाम से बिना किसी सूचना और कार्रवाई केपट्टा आवंटन करने की उड़ती जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने अपना आपा खो दिया और इसके खिलाफ लगातार जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए तहसील से लेकर जिला तक और मुख्यमंत्री पोर्टल तक हल्ला मचा दिए जबकि तहसील प्रशासन कह रहा है कि इस तरह का कोई भी पटटा सरकारी पोखरे का नहीं किया गया है लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है अभी 3 दिन पहले ही ग्रामीण भारी संख्या में डंडा लेकर गांव की प्राथमिक विद्यालय पर एकत्रित होकर तहसील प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जताया था इसके बाद ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को चेतावनी दिया था की कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर चक्का जाम धरना प्रदर्शन करेंगे इसीलिए आज ग्रामीण भारी संख्या में किसान सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड त्रिलोकी नाथ और प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज बेग के नेतृत्व में क्षेत्र के शाहपुर में बाजार में सुबह 10:00 बजे एकत्रित होकर भारी संख्या में डंडे और झंडे के साथ बाजार में घूम कर प्रदर्शन किए इसके बाद शाहपुर चौक पर धरने पर बैठ गए धरना 2:00 बजे तक चला जब चक्का जाम की बारी आई तो पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया और इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी गई सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार बंदना वर्मा दिन के 2:30 पर धरना स्थल पर पहुंची और धरने पर बैठे कामरेड तिलोकीनाथ से उनका मांग पत्र लिया पांच सूत्री मांग पत्र में लिखा था की जिस तरह से बरूईपुर की सरकारी पोखर ,कोपटट किया गया उसे निरस्त किया जाए ,
क्षेत्र के मेहदवारा गांव में सरकारी पोखरे में अधूरी नाली को निर्माण करा कर मिलाया जाए,
यूरिया खाद की कालाबाजारी पर प्रभावी कार्रवाई हो,
बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए गलत मीटर रीडिंग पर कार्रवाई हो,
और बरईपुर के कानूनगो के और लेखपाल के ऊपर कारवाई हो
मांग पत्र पढ़ने के बाद वंदना वर्मा ने कहा सभी लोग तहसील पर आइए और किसी भी तरीके का गांव के सरकारी पोखरे का पट्टा किसी गलत आदमी को नहीं किया गया है इसका प्रमाण तहसील पर आपको दिखाया जाएगा आगे जो भी होगा उसपर आपकी मांग पत्र विचार किया जाएगा
इस मौके पर अश्वनी शिव प्रकाश राम प्रसाद झिनक मुनीर मेवालाल संगीता सावित्री आदि लोग रहे