Azamgarh news:प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन हुआ संपन्न

A meeting of intellectuals was organized

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:विकासखंड लालगंज के सभागार में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के तहत प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप मेंआमंत्रित राधेश्याम प्रवक्ता भूगोल व लवकुश सिंह प्रवक्ता इतिहास श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कालेज लालगंज रहे।गोष्ठी को संबोधित करते हुए राधेश्याम ने बताया कि धरती के विकास में उत्तर प्रदेश का विकास निहित है ।रोजगार के अवसर प्राप्त करना ही नहीं बल्कि सृजन करना ही विकसित उत्तर प्रदेश की धारणा को चरितार्थ किया जाएगा ।इसी क्रम में लवकुश सिंह ने जापान के विकसित होने की कहानी से प्रेरणा लेने को कहा ।समूह सखी सरिता ने अपने समूह के संचालित योजनाओं से जीवन परिवर्तन पर प्रकाश डाला ।खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान में सरकारी योजनाओं के साथ जन सहभागिता पर जोर दिया ।आईएसबी दीपक सिंह ने विकसित उत्तर प्रदेश परअपना विचार रखा।अन्य वक्ता के रूप में अवधेश सिंह,संजय चौहान ने भी गोष्ठी को संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रभारी एडीओ पंचायत गणतंत्र श्रीवास्तव ने किया।तथा सुझाव व सहभागिता हेतु हर संभव प्रयत्न करने पर जोर दिया।इस अवसर पर श्याम सिंह,राजेश सिंह, अखिलेश कुमार,दिनेश कुमार,बाल गोविंद,संजय चौहान,प्रदीप चौहान, विशाल यादव सहित आदि लोग रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button