Azamgarh news:बिजली की आंख मिचौली से परेशान 50 गावों के लोग,किसान से लेकर व्यापारी तक सब परेशान
Azamgarh,A meeting of intellectuals was organized
पवई (आजमगढ़)विद्युत उपकेंद्र पवई के बलईपुर फीडर से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न होने से किसान से लेकर व्यापारी तक सभी परेशान है।लोग भीषण गर्मी से परेशान है पर इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा।पवई उप केंद्र के बलईपुर फीडर से क्षेत्र के मिल्कीपुर , मित्तुपुर बाजारों के अलावा करीब 50 गावों में बिजली आपूर्ति होती है।आलम यह है कि एक सप्ताह से इस क्षेत्र में रात रात भर बिजली गायब रह रही आ भी रही तो एक घंटे रह कर चली जा रही।जो भी बिजली क्षेत्र के लोगों को मिल रही उससे नलकूप आदि नहीं चल पा रहे।जिससे किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही,व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा।भीषण गर्मी में लोग रात के अंधेरे में रतजगा कर रहे।अंधेरा होने के कारण बरसात के मौसम में सांप बिच्छू का डर उनके सामने अलग से बना हुआ है।क्षेत्रीय नागरिकों ने इस समस्या से उपखंड के अधिकारियों से कई बार अवगत भी कराया पर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कुंभकर्णी नीद में सो रहे।क्षेत्र के राहुल पांडेय,सुनील कुमार,दीपक लाल,मोनू शर्मा,राकेश शर्मा,राहुल शर्मा,मनोज सोनकर आदि ने इस समस्या पर जिले के आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।जब नागरिको का कहना है कि इस संबंध में अवर अभियंता से लेकर उप खंड अधिकारी तक किसी का फोन भी नहीं उठता।इस संबंध में उप खंड अधिकारी पवई अवधेश यादव का कहना है कि मेन लाइन में आ रही समस्या और स्थानीय स्तर पर ओवर लोड होने के कारण फीडर सुचारू रूप से नहीं चल पा रहे।विभाग के कर्मचारी दिन रात इस समस्या से निजात के लिए लगे है जल्दी ही समाधान होगा।