Azamgarh accident:अज्ञात वाहन के धक्के से अधेड़ की मौत

Azamgarh:Middle-aged man dies after being hit by an unknown

मार्टिनगंज/आजमगढ़:
रिपोर्ट शिवम सिंह
मंगलवार देर शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के असईं गांव निवासी 50वर्षीय अधेड़ राजेश राय पुत्र स्व0नरसिंह राय दूध देने हेतु हैदराबाद बाजार गये थे और दूध देकर बाजार से पैदल दीदारगंज सरायमीर मार्ग से होते हुए अपने घर असई जा रहे थे तभी पीछे से हैदराबाद की तरफ से सिकरौर की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और राजेश राय सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर सीमा में निकट तथागत गौतमबुद्ध इंटर कालेज के पास गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिए सूचना पर सरायमीर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।राजेश राय घर पर ही रहकर दूध का व्यवसाय करते थे।मृतक दो भाई में पहले नम्बर पर थे। मृतक के पास एक पुत्र तथा चार पुत्रियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है।माता पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है पत्नी सुमन राय तथा परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button