Azamgarh news:ससुराल में शिक्षक ने फांसी लगाकर दी जान
The teacher committed suicide by hanging himself in his in-laws' house

आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के फरहामऊ रंगडीह गांव में बुधवार सुबह 37 वर्षीय शिक्षक अमित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से दीदारगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मार्टीनगंज स्थित अटल नगर के निवासी थे और वर्तमान में जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भदैनी में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।अमित पिछले कुछ दिनों से अपने ससुराल, फरहामऊ रंगडीह गांव में रह रहे थे। घटना के दिन सुबह वह टहलकर लौटे और कमरे में चले गए। इसी दौरान उनकी पत्नी पूनम दवा बनाकर कमरे में पहुंची तो देखा कि अमित रोशनदान से चुनरी के सहारे लटक रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ससुर त्रिभुवन ने बताया कि अमित 8 सितंबर को ही ससुराल आए थे।अचानक हुई इस घटना से परिवार शोक में डूबा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



