Azamgarh news:विद्युत कटौती और कर्मचारियों के व्यवहार से नाराज सुभासपा नेता ने दिया ज्ञापन

Azamgarh:Angry with the power cuts and the behavior of the employees, Subhaspa leader submitted a

पवई(आजमगढ़): समाजसेवी एवं सुभासपा नेता राम अवतार गुप्त के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रबन्ध निदेशक विद्युत को संबोधित ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी पवई को दिया गया। अनियमित, अघोषित कटौती और ट्रिपिंग से क्षेत्र के लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है।

प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को संबोधित ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी अवधेश सिंह यादव को दिया गया। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में अनियमित और अघोषित कटौती की जा रही है। एक घंटे की आपूर्ति में कई बार विद्युत ट्रिप होती है। विद्युत विभाग के कार्मिकों का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति ठीक नहीं है। किसान खेती को लेकर, बच्चों की पढ़ाई लिखाई, परिवारों में वृद्ध महिला और नवजात शिशु सहित सभी लोग गर्मी से बेहाल हैं। शिकायत सुनने से कार्मिक परहेज कर रहे हैं। मांग की गई है कि शासन की मंशा के अनुसार क्षेत्रीय लोगों को विद्युत आपूर्ति किया जाए। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, मण्डल महामंन्त्री भाजपा रिंटू सिंह, राजेश गुप्ता, त्रिलोकी यादव, बनवारी यादव, विनोद कुमार, अशोक कुमार, संतोष सिंह, अवनीश सिंह, श्रीकृष्ण तिवारी आदि रहे। इस संबंध में एसडीओ अवधेश सिंह यादव का कहना है कि पवई उपकेंद्र को पहले 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति होती थी। वर्तमान में यह आपूर्ति मात्र 18 घंटे हो रही है।जब हमें 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होती थी तो हम रोस्टिंग करके 18 घंटे उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति करते थे। लेकिन अब 18 घंटे ही हमें बिजली मिल रही है और उसमें भी ओवरलोड, लोकल फॉल्ट की वजह से आपूर्ति कम हो पा रही है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को कम आपूर्ति हो पा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button