Azamgarh news:अब इंतजार हुआ खत्म जिले को मिली नये सीएमओ की सौगात नये सीएमओ ने ने संभाला कार्यभार
azamgarh:Now the wait is over, the district got the gift of a new CMO, the new CMO took charge
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में 30 जुलाई को सीएमओ रहे डॉ अशोक कुमार का 62 वर्ष पूरे होने पर सीएमओ के पद से कार्य मुक्त किया गया था जिसका कार्यभार सीएमओ कार्यालय में तैनात रहे डॉक्टर अब्दुल अजीज को दिया गया था। मंगलवार को शासन से आजमगढ़ जनपद के लिए नए सीएमओ डॉक्टर नन्हकू राम वर्मा को भेजा गया। जिन्होंने बुधवार की शाम को कार्यभार संभालते हुए कार्यालय में कार्यरत सभी डिप्टी सीएमओ और कर्मचारियों से चिर परिचित हुए। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता जिले में संचालित हो रहे अवैध हॉस्पिटलों पर शिकंजा कसना तथा सरकार की चल रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम विभाग के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर कार्यालय के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन किया। चालक संगठन ने भी अपने संगठन की तरफ से पुष्प गुच्छ भेंट किया।