Azamgarh news:भाजपा सरकार में भाजपा कार्यकर्ता नही है सुरक्षित किसान नेता भाजपा महेंद्र मौर्य

जिला कार्यालय पर भाजपा, कार्यकर्ताओं को बचाईए योगी जी से लगा रहे हैं गुहार महेंद्र मौर्य को न्याय दिलाने के लिए जुटे भाजपाई व समर्थक,केंद्रीय गृहमंत्री, सीएम को पत्रक भेजकर आजमगढ़ पुलिस की निरंकुशता पर उठाया सवाल

आजमगढ़। योगी राज में भाजपाजनों पर हो रहे हमले और उस पर पुलिसिया कार्यवाही में बरती जा रही लापरवाही का आक्रोश समय-समय पर सोशल मीडिया पर तो दिख ही रहा था, बुधवार को यह आक्रोश डीएम कार्यालय के बाहर एक बार फिर देखने को मिला। इस दौरान आजमगढ़ पुलिस से भाजपा और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बचाईए योगी जी…, आजमगढ़ पुलिस अपराधियों की मित्र…., आमजन की सुरक्षा करो आजमगढ़ पुलिस….जैसे गगनचुम्बी नारों से पुलिस विभाग की पोल खोलते हुए जिला प्रशासन को जगाने का प्रयास किया गया। पूरा मामला भाजपा जिलामंत्री महेंद्र मौर्य का है। जिनके साथ बीते 28 अगस्त 2025 की रात्रि में सिधारी थानाक्षेत्र में स्थित बौरहवा बाबा मंदिर से घर जाते समय उनके ऊपर घात लगाये अपराधियों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया। उन्होंने डायल 112 कर पुलिस को सूचना दी और अगले दिन 12 बजे थाना सिधारी पर तहरीर भी दिया था।भाजपा नेता महेंद्र मौर्य का आरोप है कि तहरीर के आधार मुकदमा लिखने में पहले तो थाना पुलिस ने तहरीर बदलने का दबाव बनाया फिर टाल-मटोल करते हुए चार दिन तक न्याय से वंचित रख अपराधियों के हौसले को और बुलंद कर दिया गया। डीआईजी को थाना पुलिस की हरकतों का संज्ञान दिलाने के बाद पांचवें दिन मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन अपराधियों को संरक्षण देने वाले सिधारी एसओ ने मामूली धाराओ ंमें मुकदमा पंजीकृत कर इतिश्री कर लिया। भाजपा नेता महेंद्र मौर्य ने सिधारी थाने की इन कारस्तानियों को अपराधियों का बचाने का प्रयास करार देते हुए खाकी पर सवाल उठा रहे है।इसी विषय को लेकर उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ व डीजीपी को संबोधित शिकायती पत्र जिला प्रशासन को देने पहुंचे थे तो भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान में बहुत से भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थकों जुट गये और न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद की। भाजपा महेंद्र मौर्य ने यह भी कहाकि पूरी जिन्दगी भाजपा का सेवक रहा हूं लेकिन आज अपने ही सरकार के पुलिस अधिकारियों के उत्पीड़न का शिकार हो चुका है।, उन्होंन यह भी कहाकि अगर मेरी हत्या होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। श्री मौर्य ने कहाकि जब पुलिस का रवैया उनके साथ ऐसा है तो आमजनता के साथ इनका व्यवहार कैसा होगा, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच आधुनिक टेक्निक से कराए जाने के साथ मामले की जांच/विवेचक निष्पक्ष कराने की मांग की ताकि ऐसी घटनाओं की पृनरावृत्ति न हो सकें। इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुए अन्य मामलो ंमें भी पुलिस द्वारा की गई लीपापोती का भी जिक्र कर व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया।

भाजपा नेता पूर्व जिला मंहामंत्री ब्रजेश यादव ने कहाकि महेंद्र मौर्य, समाज की लड़ाई लडते है, प्रशासन उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए और अतिशीध्र निष्पक्ष जांच कराते हुए न्याय दिलाए साथ ही साथ पूरे जनपद में किसी भी थाने पर अगर कोई पीड़ित तहरीर लेकर पहुचे तो उसकी शिकायत अक्षरशः दर्ज की जाए।उन्होंने सवाल उठाया कि आखिरकार किसके दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही, विलंब से मुकदमा दर्ज होने से अपराधियो के हौसले बुलंद हो रहे है, प्रशासन न्याय के लिए किसके आदेश का इंतजार कर रही।
ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा नेता ब्रजेश यादव, विनोद उपाध्याय, अमित सिंह, शशिकांत वर्मा, पवन कुमार मौर्य, प्रशांत मौर्य, सर्वेश मौर्या, देवनरायन मौर्या, चन्दू मौर्य, संतोष मौर्य,उत्कर्ष सिंह,विजेंद्र कुमार मौर्य, कृष्णा मौर्य, राजेश सिंघानिया, संदीप मौर्य, जयवीर मौर्य, लारा गोंड सूरज मौर्य, अनिरुद्ध यादव, राजकुमार यादव, नरसिंह यादव, रूपचन्द्र मौर्य, अजय मौर्य, महेंद्र चौहान प्रदीप चौहान, शशिकांत चौहान, सोनू मद्धेशिया सत्यम गुप्ता, संतोष मद्धेशिया, भरत मद्धेशिया, अनूप ताम्रकार, शशिकांत सेठ, भवानी सेठ, राजू वर्मा, दिनेश सेठ, कुनाल सेठ, सोनू सेठ, बच्चा सेठ,सतीश ताम्रकार, पप्पू ताम्रकार, बृजेश ताम्रकार, मयंक निगम, मनीष निगम, सहित भारी संख्या में भाजपाजन व समर्थक शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button