आजमगढ़ में लोकोपायलट की मौत पर नया खुलासा,युवती ने तोड़ी चुप्पी

Azamgarh 11 September: The alleged murder-suicide case of loco pilot Durgesh Kumar, resident of Mohalla Nausahara of Jiyanpur Nagar Panchayat of the district has taken a new turn. The girl with whom Durgesh was said to be having a love affair, went directly to the Superintendent of Police (SP) office on Thursday and made a big revelation

आजमगढ़ 11 सितंबर: जिले के जीयनपुर नगर पंचायत के मोहल्ला नौसहरा निवासी लोकोपायलट दुर्गेश कुमार की कथित हत्या-आत्महत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है। जिस युवती के साथ दुर्गेश का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा था, वह गुरुवार को सीधे पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंची और बड़ा खुलासा किया। युवती ने आरोप लगाया कि उसके परिवार को झूठा फंसाया जा रहा है।युवती ने कहा कि दुर्गेश लंबे समय से उसे धमकाता और ब्लैकमेल करता था। उसकी पहचान दुर्गेश से पढ़ाई के दौरान हुई थी। आरोप है कि वह लगातार दबाव बनाकर संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा। विरोध करने पर दुर्गेश आत्महत्या की धमकी देने लगा और कई बार हाथ काटने व जहर खाने के वीडियो बनाकर भेजता था। डर और समाजिक मान-सम्मान की वजह से युवती को वर्षों तक चुप रहना पड़ा।युवती ने कहा कि अब दुर्गेश के परिजन उसकी मौत को आत्महत्या न मानकर हत्या करार दे रहे हैं और उसके परिवार सहित गांव के एक शिक्षक ज्ञानेंद्र मिश्रा को फंसा रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि दुर्गेश ने खुद अपनी जिंदगी खत्म की। युवती के मुताबिक, “ज्ञानेंद्र मिश्रा निर्दोष व्यक्ति हैं। उन्होंने केवल मेरी और मेरे परिवार की इज्जत बचाने की कोशिश की थी। उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है।”,घटना वाले दिन की जानकारी देते हुए युवती ने बताया कि दुर्गेश लगातार फोन कर रहा था। रोकने पर वह गड़ासा लेकर घर में घुस आया। मामले को गांव की इज्जत बचाने के लिए पोखरे (तालाब) किनारे सुलझाने की कोशिश की गई, जहां हाथापाई भी हुई। इसके बाद परिवार वालों ने ज्ञानेंद्र मिश्रा को फोन कर बुलाया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने समझाया तो दुर्गेश ने सबके सामने माफी मांगी और बुलेट से चला गया। युवती का कहना है कि इसके बाद ही उसने आक्रोश में जाकर जहर खा लिया।युवती ने साफ कहा कि यह आत्महत्या का मामला है, हत्या का नहीं। उसने अपील की कि निर्दोष लोगों को झूठा फंसाया न जाए। “मैं एक बेबस लड़की हूं जिसने अपनी इज्जत बचाने की हर संभव कोशिश की। लेकिन अब मेरे ही परिवार को दोषी ठहराया जा रहा है। मुझे न्याय चाहिए,” युवती ने कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button