Azamgarh news:विश्वकर्मा महोत्सव को लेकर राष्ट्रपति के नामित डीएम को दिया जायेगा माग पत्र शिव मोहन शिल्पकार
Azamgarh:A demand letter will be given to the President's nominated DM regarding Vishwakarma Mahotsav, Shiv Mohan Shilpkar

आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक एवं अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार के संयुक्त नेतृत्व में दिनांक 12 सितंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे समाज हित के लिए देश के महामहीम भारत गणराज्य की राष्ट्रपति प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से श्री भगवान विश्वकर्मा के वंशजों जैसे ठठेरा कसेरा ताम्रकार बढई लोहार, स्वर्णकार कुंभकार प्रजापति नाई शिल्प आदि जातियों के राजनीतिक आर्थिक सामाजिक उन्नति एवं हक अधिकारों के लिए मांग पत्र जिला अधिकारी के द्वारा सभी उक्त लोगों को प्रेषित किया जाएगा जिसमें समाज के सभी लोगों से अपील की जाती है कि कल उक्त दिनांक को उपस्थित आजमगढ़ के कलेक्ट्री कचहरी स्थित कैंप कार्यालय राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मांग पत्र सौंपा जाएगा आप सभी लोग अपने हक अधिकारों की चर्चा कर अगली रणनीति तैयार की जाएगी आप सभी लोगों से आग्रह है कि समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं !



