आजमगढ़ में कृषकों को आईपीएम व कृषि रक्षा तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
कृषि विभाग की संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर दिया गया जोर

आजमगढ़ 12 सितम्बर- कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत किये गये कार्ययोजना के क्रम में जनपद स्तर पर कृषकों एवं तकनीकी कर्मचारियों को आई0पी0एम0 तथा कृषि रक्षा की नई तकनीक की जानकारी देने एवं जागरुकता पैदा करने के उदेश्य से अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में दिनांक-11 सितम्बर 2025 को कृषि रक्षा अधिकारी आजमगढ़ प्रागंण में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों से प्रगतिशील/जागरुक कृषकों एवं कृषि रक्षा रक्षा से सम्बन्धित कृषि रक्षा इकाई प्रभारी, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी को आई0पी0एम0 तथा कृषि रक्षा की नई तकनीक की जानकारी से प्रशिक्षित तथा कृषि रक्षा अनुभाग में संचालित योजना के प्रगति की समीक्षा किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में राहुल मिश्र, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी, प्रदीप कुमार भारती, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी द्वारा आई0पी0एम0 विधा, एन0पी0एस0एस0 ऐप एवं पी0सी0आर0एस0 के बारे में विस्तुत जानकारी दी गयी। तद्पश्चात श्री हरिनाथ शर्मा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए द्वारा खरीफ फसलों के सामयिक कीट/रोग के नियन्त्रण व रोकथाम हेतु जैविक व यान्त्रिक विधि की बारें में विस्तृत जानकारी देते हुये कृषि रक्षा अनुभाग से संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी।प्रशिक्षण के अन्तिम समय में श्री हिमांचल सोनकर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, आजमगढ़ द्वारा प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कृषकों को एन0पी0एस0एस0 पोर्टल के विषय में जानकारी दिया गया तथा उनको अवगत कराया गया कि फसलों में किसी प्रकार के कीट/रोग की समस्याओं का निदान की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु इस कार्यालय में कार्यरत श्री हरिनाथ शर्मा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए के मोबाइल नम्बर-6388226627 पर सम्पर्क करके दूर किया जा सकता है।समस्त उपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि कृषि विभाग में संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कृषकों के मध्य करते हुये आंवटित लक्ष्यों की पूर्ति अनिवार्य रुप से सुनिश्चित किया जायेगा।



