Azamgarh news:15वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजसेवी स्व0ओम प्रकाश मिश्र

उपस्थित जनसमुदाय ने उनके चित्र पर अर्पित किया श्रद्धासुमन

पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर में रक्तदान , नेत्र परीक्षण का हुआ आयोजन

मार्टिनगंज -आजमगढ़:
रिपोर्ट शिवम सिंह
स्व 0ओमप्रकाशमिश्र की 15वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश स्थित प्रकाश हॉस्पिटल में स्वास्थ्य ,नेत्र परीक्षण एवम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।इस दौरान क्षेत्र के लोगों को नेत्र परीक्षण ,दवा और चश्मा का वितरण किया गया । लोगों ने स्व0 ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया ।सर्व प्रथम ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशन फुलेश के प्रबन्धक कृष्कान्त मिश्रा , जेल अधीक्षक अंबेडकरनगर डा0 शशिकांत मिश्र ,रामचन्द्र मिश्र एवं समाजसेवी प्रद्युम्न मिश्र ने स्व0 ओमप्रकाश मिश्र एवं सपा जिला महासचिव हरिप्रसाद दुबे ने स्व0 ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । वक्ताओं ने स्व0 ओमप्रकाश मिश्र के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया । इसके बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर और नेत्र परीक्षण में कुल 2 हजार लोगों की निःशुल्क जांच और उन्हें दवा दिया गया । ख्यातिलब्ध आँख के डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क जांच और निःशुल्क चश्मा का वितरण भी किया गया । स्वास्थ्य शिविर में रक्तदान का भी आयोजन किया गया । इस दौरान लगभग 1 दर्जन महादनियों ने रक्तदान किया । चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र ने कहा कि हमारे पिता जी स्व0 ओम प्रकाश मिश्र कहा करते थे । कर भला तो हो भला । पिताजी के बताए हुए कहावत के अनुसार क्षेत्र के कल्याणार्थ हेतु चिकित्सा शिविर और नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया । नेत्र चिकित्सा के साथ साथ अब निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जाएगा । शिक्षा क्षेत्र में भी उन्हीं की प्रेरणा से फुलेश में शिशु से लेकर महाविद्यालय की स्थापना करके क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है ।इस अवसर पर छोटेलाल चतुर्वेदी , राम चन्दर मिश्र ,प्रद्युम्न मिश्र , डॉ पीएन सिंह , हरिप्रसाद दुबे ,डॉ कमला ,डॉ शरद ,डॉ अनुराग ,डॉ के एल , डॉ आर एस एन त्रिपाठी ,डॉ आर के उपाध्याय ,डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र अनुराधा सिंह ,आशीष सिंह ,आलोक कुमार शुक्ला ,बिनीत दुआ आदि रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button