Azamgarh news:माताओ ने पुत्र के लिए किया जीवित पुत्रिका व्रत
Mothers did Jeevit Putrika Vrat for their son

आजमगढ़:फुलवरिया बाजार में और आसपास कस्बा से माताएं निर्जल व्रत रख कर पुत्र की दीर्घायु और मंगल कामना के लिए पूजा अर्चना किया। गांवों में जगह-जगह गोट बनाए गए 3:00 दिन से ही माताएं गोट पर इकट्ठा होने लगी फुलवरिया बाजार में माता दुर्गा मंदिर के बगल में गोट बनाया गया था वही माताएं पुत्र के एसएससी जीवन के लिए गीत के साथ भगवान से प्रार्थना किया इसी तरह पारा गांव में फुलवरिया गांव में जयंती बाबा के स्थान और मिश्रौलिया में एवं पठकौलिया बड़ी ही धूमधाम से पूजा अर्चना की गई महेन्द्र पाठक फुलवरिया।



