आजमगढ़ में इश्क का हंगामा:गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड रंगे हाथों पकड़े गए,थाने में हुआ समझौता

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को परिजनों ने पकड़ा, कोर्ट मैरिज पर बनी सहमति

आज़मगढ़ में इश्क का हंगामा : गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड रंगे हाथों पकड़े गए, थाने पहुंचा मामला – 24 को करेंगे कोर्ट मैरिज

आजमगढ़:जिले के निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के काली चौराहा, मुस्तफाबाद कुजियारी बाज़ार में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक-युवती को उनके परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। युवती के घरवालों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया और युवक की जमकर पिटाई कर दी। देखते ही देखते बाज़ार में भीड़ जमा हो गई।सूचना मिलते ही निज़ामाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की गई।

1 साल से था प्रेम संबंध

थाने में पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह पिछले एक साल से युवती के साथ प्रेम-प्रसंग में है। युवक का नाम अरुण पुत्र सूबेदार, निवासी बकिया लक्षीरामपुर बताया गया है। अरुण ने पुलिस और परिजनों के सामने साफ कहा कि वह युवती से सच्चा प्रेम करता है और उसे जीवनसंगिनी बनाना चाहता है।

कोर्ट मैरिज का ऐलान

युवक पक्ष की ओर से थाने में लिखित समझौता दिया गया कि 24 तारीख को दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे। इस लिखित बयान के बाद पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मोहब्बत बनाम समाज

यह मामला एक बार फिर समाज में प्यार और रिश्तों पर टकराव की तस्वीर को सामने लाता है। गांव-कस्बों में आज भी प्रेम-प्रसंग को लेकर परिवार और समाज के बीच टकराव होता है। कई बार मामला हिंसा तक पहुंच जाता है।लेकिन इस घटना में जहां युवती के परिजनों ने आक्रोश दिखाया, वहीं युवक ने अपने इश्क को बचाने के लिए साफ ऐलान कर दिया कि वह हर हाल में युवती से शादी करेगा।

समाज के लिए सबक:यह घटना समाज के लिए एक आईना है। प्यार को छुपाने या दबाने से हालात बिगड़ते हैं। यदि परिवार आपसी बातचीत और समझदारी से ऐसे मामलों को हल करें, तो झगड़े और हिंसा की नौबत नहीं आए।युवाओं को भी चाहिए कि वे जल्दबाज़ी में कदम न उठाएं, बल्कि परिवार को भरोसे में लेकर अपने रिश्तों को आगे बढ़ाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button