Azamgarh news:गंभीरपुर थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय मासूम लापता, गांव में मचा हड़कंप
Azamgarh:Three-year-old innocent missing in Gambhirpur police station area, panic in the village

“गुमशुदा बालक की तलाश में ग्रामीणों ने तालाब में मछली पकड़ने वाला जाल डालकर खोजबीन शुरू की।”
आज़मगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के निगवा अरहान गांव में रविवार को एक तीन वर्षीय मासूम बालक अचानक लापता हो गया। घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।गांव के लोगों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी और संभावित स्थानों पर खोजबीन की। यहां तक कि ग्रामीणों ने गांव के तालाब में जाल डालकर बच्चे की तलाश करने का प्रयास भी किया। बावजूद इसके खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।ग्रामीणों की निगाहें अब प्रशासन और पुलिस की ओर टिकी हैं, ताकि मासूम की सुरक्षित वापसी जल्द से जल्द हो सके।



