Mau News:पिता की तहरीर पर पुत्री को गलत सूचना देकर गायब करने को घोसी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
Mau. On the application of a person resident of village Kerma Mahrupur of Ghosi area and on the order of SP, Ghosi police has registered a case against four people of the same village for making his minor daughter disappear by giving false information.
घोसी।मऊ। घोसी क्षेत्र के ग्राम केरमा महरूपुर निवासी एक व्यक्ति के प्रार्थना पत्र एवं एसपी के आदेश पर घोसी पुलिस ने उसकी नाबालिग पुत्री को झूठी सूचना देकर गायब करने को लेकर गाव के ही चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
दर्ज मुकदमा के अनुसार घोसी कोतवाली के केरमा निवासी वीरेंद्र नाथ की नाबालिग पुत्री 4 जुलाई 2025 को सुबह ब्यूटी पार्लर सीखने के लिए घर से निकली थी।लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो वह कहीं भी नहीं मिली।
खोजबीन के दौरान गांव के ही कुछ लोगों से पूछताछ करने पर परिजनों को जानकारी मिली कि गाव के ही सिन्टू उर्फ संजीव पुत्र कैलाश, कैलाश पुत्र बालचन्द्र, बालचन्द्र पुत्र धनपाल एवं कमलावती पत्नी कैलाश, ने कथित रूप से नीलम को यह कहकर अपने चार पहिया वाहन में बैठा लिया कि उसके पिता की तबीयत खराब है, और वे उसे जल्दी घर पहुँचा देंगे।
प्रार्थी का आरोप है कि इसके बाद से उसकी पुत्री का कोई सुराग नहीं मिला है। जब परिजनों ने उक्त व्यक्तियों से इस संबंध में पूछताछ की तो वे उन्हें गालियाँ देने लगे और जान से मारने की धमकी दी।
प्रार्थी विरेन्द्र नाथ ने बताया कि उसने थाना घोसी में लिखित शिकायत दी, लेकिन आश्वासन ही मिला। आरोपियों के व्यवहार से एवं धमकी से वह और उसका परिवार भयभीत हैं। डर है कि उसकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना न होजाय।
प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उसकी पुत्री को सुरक्षित वापस लाया जाय।