Azamgarh news:रेल सुविधाओं को लेकर आज़मगढ़ में संगठनों ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन, ठहराव और नई ट्रेनों की मांग तेज

Azamgarh:In Azamgarh, organizations submitted memorandum to DRM, demand for stoppage and new trains intensified

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आज़मगढ़।जनपद के रेल यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं और मांगों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ट्रेनों के रूट में बदलाव, ठहराव, नई ट्रेनों के संचालन और विस्तार की मांग रखी गई। संगठनों का कहना है कि पूर्वांचल के यात्रियों को दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता और दक्षिण भारत के बड़े शहरों से सीधा कनेक्शन मिलना चाहिए, जिससे यात्रा में लगने वाला समय कम हो और लोगों को सुविधा मिले।
प्रमुख मांगें
1. महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव आज़मगढ़ में
04651/52 जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस
09465/66 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा के लिए इन दोनों ट्रेनों का ठहराव आज़मगढ़ में कराने की मांग की गई।
2. कोलकाता कनेक्शन को रोज़ाना किया जाए
13137/38 आज़मगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस का टाइम-टेबल सुधार कर इसे प्रतिदिन चलाने का प्रस्ताव रखा गया।
सुझाव है कि सप्ताह में चार दिन यह ट्रेन पाटलिपुत्र और टाटानगर होते हुए चलाई जाए।
3. नई ट्रेनों की शुरुआत की मांग
प्रस्तावित आज़मगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस
आज़मगढ़-आनंद विहार एक्सप्रेस (12527/28)
इन दोनों ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू करने की मांग पर बल दिया गया।
4. इंटरसिटी ट्रेनों की शुरुआत
मऊ-आज़मगढ़-प्रयागराज इंटरसिटी
मऊ-आज़मगढ़-लखनऊ इंटरसिटी
इन दोनों ट्रेनों की तत्काल शुरुआत की मांग रखी गई।
5. मुंबई कनेक्शन की स्थायी सुविधा
20103/04 आज़मगढ़-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस को स्थायी किए जाने की आवश्यकता बताई गई।
6. दैनिक संचालन की मांग
15025/26 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग की गई।
7. नई साप्ताहिक ट्रेनों का प्रस्ताव
आज़मगढ़ से गुवाहाटी होते हुए डिब्रूगढ़ तक साप्ताहिक ट्रेन।
आज़मगढ़ से हैदराबाद होते हुए बेंगलुरु तक साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन।
ट्रेनों के विस्तार की मांग
1. 54375/76 जौनपुर-प्रयागराज पैसेंजर का विस्तार आज़मगढ़ तक।
2. 15133/34 बलिया-शाहगंज पैसेंजर का विस्तार जौनपुर तक।
3. 14201/02 जौनपुर-रायबरेली एक्सप्रेस का विस्तार आज़मगढ़ तक, ताकि अमेठी, प्रतापगढ़ और रायबरेली से सीधा लिंक पूर्वांचल से बन सके।
4. 12167/68 मुंबई-बनारस एक्सप्रेस का विस्तार जौनपुर-शाहगंज होते हुए आज़मगढ़ तक।
संगठनों की दलील
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधियों ने कहा कि आज़मगढ़ और आसपास के ज़िलों से बड़ी संख्या में लोग रोज़गार और शिक्षा के लिए दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता और दक्षिण भारत जाते हैं। वर्तमान में पर्याप्त रेल सुविधा न होने से यात्रियों को बनारस, लखनऊ या गोरखपुर होकर जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती है। यदि इन ट्रेनों का संचालन और विस्तार आज़मगढ़ से किया जाता है तो पूरे पूर्वांचल को राहत मिलेगी।
अगला कदम
संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द अमल नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं, डीआरएम ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को रेलवे बोर्ड तक पहुंचाया जाएगा और यात्रियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button