Azamgarh news:खेत में काम करते समय सर्पदंश से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Azamgarh:Farmer dies of snakebite while working in the field, chaos in the family

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आज़मगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमेठी गांव में सोमवार को उस समय कोहराम मच गया जब 56 वर्षीय किसान विवेकानंद राय पुत्र स्वर्गीय जयनाथ की सर्पदंश से मौत हो गई।प्राप्त समाचार के अनुसार विवेकानंद राय दोपहर लगभग 11 बजे धान के खेत में खाद डालने गए थे। इसी दौरान अचानक जहरीले सर्प ने उन्हें काट लिया। घटना के बाद वे घर पहुंचे और परिवार को इसकी जानकारी दी। परिजन तत्काल उन्हें सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय लालगंज ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें आज़मगढ़ रेफर कर दिया। आजमगढ़ पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने विवेकानंद राय को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं पत्नी किरन राय का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button