Azamgarh news:19 सितंबर को शिक्षकों ने किया शक्ति प्रदर्शन का ऐलान

Azamgarh:Teachers announced a show of strength on September 19

जहानागंज/आज़मगढ़: स्थानीय विकासखंड जहानागंज के प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से आह्वान किया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 सितंबर को दिए गए आदेश के विरोध में सभी को एकजुट होना पड़ेगा। इसके लिए 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे डीएवी इंटर कॉलेज, आज़मगढ़ में एकत्र होकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा।ब्लॉक मंत्री शिव प्रकाश चौबे ने कहा कि यह आदेश शिक्षकों के हितों के विपरीत है। “जो शिक्षक 20 वर्षों से सेवा दे रहे हैं, उनके लिए अब टेट (TET) परीक्षा पास करना व्यावहारिक रूप से असंभव है। ऐसे में यह निर्णय शिक्षकों के भविष्य के साथ अन्याय है। इसलिए 19 सितंबर को सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है,” इस मौके पर भूपेंद्र नाथ, मिश्रा , विजय सिंह, अंकित सिंह, राहुल सिंह, संजय सिंह, पवन सिंह, प्रशांत यादव, संजीव गुप्ता, आलोक सिंह, नेहा राय डिम्पू सिंह राजेश सिंह सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button