आजमगढ़ में लापता पूर्व सैन्यकर्मी की तलाश में परिजन, 10 दिन से दर-दर भटक रहे,इनाम की घोषणा

आजमगढ़। बलरामपुर मूल निवासी और कानपुर में रह रहे परिजन पिछले 10 दिनों से अपने लापता पिता की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। परिजनों का कहना है कि उनके पिता शमीम आलम (55 वर्ष), जो कि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, अचानक लापता हो गए हैं। परिजन आजमगढ़ जनपद के हर कोने में तलाश कर चुके हैं, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

ऐसे लापता हुए शमीम आलम

जानकारी के अनुसार, 2 सितंबर की रात लगभग 9 बजे बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सेठारी गांव के पास सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति अचेतावस्था में मिला। आसपास के लोगों को शक हुआ कि यह व्यक्ति जहरखुरानी का शिकार हो सकता है। तुरंत डायल 108 एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया।फर्स्ट एड के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उस समय उनकी स्थिति ऐसी थी कि वह अपना नाम-पता बताने में सक्षम नहीं थे। उनके पास कोई मोबाइल, आधार कार्ड या पैसे भी नहीं मिले।

अखबार में छपी खबर से मिली पहचान

अगले दिन स्थानीय अखबार में खबर छपी तो कानपुर से परिजन आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने पुष्टि की कि वह उनका परिवारिक सदस्य शमीम आलम हैं। बताया गया कि वह मूल रूप से बलिया जनपद के निवासी हैं और वर्तमान में परिवार कानपुर में रहता है। हाल के दिनों में उनकी मानसिक स्थिति कमजोर थी, जिसके चलते वह भटककर आजमगढ़ पहुंचे।4 सितंबर तक उन्हें जिला अस्पताल, आजमगढ़ में देखा गया, लेकिन उसके बाद से वह अचानक गायब हो गए और अब तक उनका कोई पता नहीं है।

गुमशुदगी दर्ज, पुलिस और प्रशासन भी कर रहा प्रयास

परिजनों ने थाना कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात कर मामले की जानकारी दी है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

इनाम की घोषणा, आमजन से मदद की अपील

परिजनों ने बताया कि वह पिछले 10 दिनों से जनपद में जगह-जगह चक्कर लगा रहे हैं। किसी भी तरह की सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई है।परिवार का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति सफारी सूट पहने, उम्र लगभग 55 वर्ष, कमजोर मानसिक स्थिति वाला दिखाई दे, तो तुरंत नीचे दिए गए नंबर या थाना कोतवाली, आजमगढ़ को सूचित करें।

परिजनों की भावुक अपील

“हमारा परिवार बेहद परेशान है। पिताजी को ढूंढने के लिए जनपद के हर मोहल्ले, गली और थाने में तलाश कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं मिली। हम प्रशासन और आम जनता से निवेदन करते हैं कि हमारे पिता को ढूंढने में मदद करें।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button