Azamgarh news:पीस कमेटी की बैठक संपन्न 

Peace committee meeting concluded

आजमगढ़ :नवरात्र पूजा पंडाल व दशहरा मेला के सदर्भ में थाना गभीरपुर परिसर में सीओ सदर आस्था जायसवाल के नतृत्व में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई  थाना व चौकी क्षेत्र से पूजा पंडाल संचालक और ग्रामीण सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित रहे जिसमें शासनके द्वारा जारी दिशा निर्देश को अवगत कराया गया पूजा पंडाल संचालक बिना अनुमति के पूजा पंडाल वह प्रतिमा स्थापित न करें  शक्त निर्देशदेते हुए बताया कि कोईभी बिना अनुमति के पूजा पंडाल लगाया तो किसी भी तरह की घटना होती है तो उसके ऊपर कानूनी करवाई की जाएगी शासन द्वारा डीजे के दो ही लाउड स्पीकर लगाए जाएंगे ज्यादा लाउडस्पीकर लगाकर शोर मचाया तो उसके ऊपर कार्रवाईकी जाएगी वह प्रतिमा विसर्जन को लेकर आनेवाली समस्याओं को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया सीओ सदर आस्थाजयसवाल ने थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को निर्देश दिया की अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को मूर्ति विसर्जन से पहले दुरुस्तीकरण करायें इस मौके पर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ,चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार चंद्र प्रकाश कश्यप, चौकी प्रभारी गंभीरपुर संदीपदुबे, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ,उप निरीक्षक पेमिंदर प्रसाद पटेल, उपनिरीक्षक रामाश्रय प्रसाद ,कमल यादव, आनंद पांडे क्षेत्रसै आये मेला कमेटी वह पूजा पंडाल कमेटी के संचालक के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button