स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ
Healthy women strong family campaign launched

पवई (आजमगढ़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया । मुख्य अतिथि विजय कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं व किशोरियों के प्रारंभिक स्तर से ही जांच करने पर भविष्य में पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। क्योंकि महिला ही पूरे परिवार की रीढ़ होती है। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के अधीक्षक डॉ. अजय कुमार यादव ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेले में कुल 15 स्टॉल दवाओं, जांच व आईसीडीएस विभाग के लगाए गए हैं। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि सभी महिलाओं व किशोरी लाभार्थियों को अधिक से अधिक मात्रा में जांच और दवा का लाभ प्रदान किया जा सके। अभियान के तहत महिलाओं के लिए रक्तचाप, मधुमेह, दंत जांच और कैंसर जांच जैसी विभिन्न चिकित्सा जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच की व्यवस्था भी की गई। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के लिए चिकित्सा जांच और स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने के लिए मातृ वंदना योजना नामांकन, आयुष्मान व वंदना कार्ड, स्किल सेल कार्ड, आभा आई कार्ड और डी कार्ड पंजीकरण जैसी कई सुविधाएं भी प्रदान की गई। उन्होंने बताया की स्वस्थ नारी व सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। यह माननीय प्रधानमंत्री जी का विशेष अभियान है। इस मौके पर देवेंद्र सिंह (सदस्य भाजपा जिला समिति), राजेश पांडेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राहुल कांत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राममनी यादव, डॉ. रमेश कुमार वर्मा, चीफ फार्मासिस्ट आदि लोग उपस्थित रहे।



