Azamgarh news:घर पहुंचने पर पूनम यादव का हुआ जोरदार स्वागत
Poonam Yadav received a warm welcome upon reaching home.

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:तहसील लालगंज
के श्रीकांतपुर गाँव की पूनम यादव का घर पहुंचने पर परिजनों सहित क्षेत्र वासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।बता दे कि सुंदर लाल स्मारक गौरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक गौरीशंकर यादव की पुत्री पूनम यादव का चयन भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के तहत राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला (NARL), तिरुपति, आंध्रप्रदेश में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के रूप में हुआ है। इस उपलब्धि से गाँव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।पूनम यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता द्वारा संचालित सुंदर लाल स्मारक गौरी इंटर कॉलेज श्रीकांतपुर से प्राप्त की। उन्होंने हाईस्कूल में 88%, इंटरमीडिएट में 83%, और बीएससी की परीक्षा में 86% अंक प्राप्त कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भौतिकी में एमएससी 80% अंकों के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद पूनम ने जयपुर में रहकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रतिष्ठित GATE परीक्षा (2025) में सफलता हासिल की। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें इसरो की राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला में शोध कार्य के लिए मार्ग प्रशस्त किया।इस अवसर पर सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, रामजनम यादव, बिधायक बेचाई सरोज, होरी लाल यादव, जिला पंचायत सदस्य श्याम कन्हैया यादव,अरुण यादव, ओमकार राय, पियूषकांत, लाल बहादुर यादव, रमेश गिरी, दुलार यादव, दूर दर्शन गायक निशिकांत दुबे उर्फ़ निशू बाबा,रोहित यादव, ठाकुर सरोज, राम नवल यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



