Azamgarh news:करिया गोपालपुर निवासी युवक की बलिया जिले मे दुर्घटना में मौत

लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली के करिया गोपालपुर निवासी युवक की बलिया जिले मे सिपाही के पद पर कार्यरत था। मंगलवार की रात्रि बलिया जिले के रसड़ा रेलवे स्टेशन के समीप दो बाईकों की टक्कर मे राहुल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया । मृतक की पत्नी बन्दना यादव भी अयोध्या में कांस्टेबल पद पर तैनाती थी । पति पत्नि दोनो जीवितिया के त्यौहार पर करिया गोपालपुर घर आये थे । मंगलवार को दोनो घर से जौनपुर के रास्ते अयोध्या व बलिया पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन कर लिये थे। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मंगलवार की रात्रि 11 बजे घर पर छोटे भाई रोहित यादव के फोन पर आया। घर के दो तीन लोगो को तुरन्त बुलाया गया था । जिसमे मृतक के चाचा गोरखपुर सीमा सुरक्षा बल ( एसएसबी ) से व ससुर, जीजा व मृतक का एक मित्र रात्रि मे घर से बलिया के लिए निकल पड़े। मृतक दादा रामदेव यादव , दादी शान्ति देवी , माता शकुन्तला का रो रो कर बुरा हाल है । पत्नी वन्दना यादव बदहवास हो जा रही थी । मृतक के पिता जयप्रकाश यादव पूर्व मे बाम्बे मे रहकर नौकरी करते थे। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पंद्रह वर्ष पुर्व घर से बाम्बे के लिए निकले फिर घर वापस नही आये। मृतक के भाई ,बहन व माता की परवरिश बाबा रामदेव यादव व चाचा अजय यादव ने किया था । मृतक के पिता जयप्रकाश यादव चार भाइयो मे सबसे बड़े थे । चाचा सन्तोष यादव , अजय यादव व विजय यादव संयुक्त परिवार है। मृतक की शादी 23 फरवरी 2024 को गांव से तीन किलोमीटा दूर भुडकी गांव मे हुई थी। मृतक दो भाई एक बहन मे वीच का था । बहन सबसे बड़ी जिसकी शादी हो चुकी है। छोटा भाई रोहित यादव के आंत का जल्द ही आपरेशन हुआ । बिमार ही चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button