मोहब्बत में उलझे रिश्ते:मोहब्बत मे बनगई प्रेमियों की बात,साले ने दिखाई जीजा को औकात
Relationships entangled in love: Brother-in-law showed brother-in-law to brother-in-law: Roshan Lal

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबो-गरीब प्रेम प्रसंग सामने आया है, जिसने दो परिवारों को तो उलझा ही दिया है, साथ ही पूरे इलाके में चर्चा का विषय भी बना दिया है।जानकारी के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक का छह साल पहले पड़ोस की युवती से विवाह हुआ था। दंपती के दो बच्चे भी हैं और सबकुछ सामान्य चल रहा था। इसी दौरान युवक का अपनी छोटी साली से प्रेम संबंध बन गया। नतीजतन, 23 अगस्त को वह अपनी साली को लेकर फरार हो गया।इस घटना से परिवार सकते में आ गया। लेकिन इससे भी चौंकाने वाली बात यह रही कि अगले ही दिन, 24 अगस्त को युवक का साला उसकी बहन को भगा ले गया।करीब 15 दिन बाद पुलिस ने चारों को बरामद कर थाने लाया और दोनों परिवारों को आमने-सामने बैठाकर समझाने की कोशिश की। हालांकि, दोनों युवतियां अपने-अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रहीं।इस घटनाक्रम ने समाज में भी बहस छेड़ दी है। एक पक्ष इसे प्रेम का अधिकार मान रहा है, तो दूसरा रिश्तों की परंपरागत मर्यादा पर सवाल उठा रहा है।थानेदार अरुण कुमार का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस ने पूछताछ कर परिवारों को आपसी समझदारी से मामला सुलझाने की सलाह दी है। यदि तहरीर दी जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



