आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’अभियान का शुभारंभ
'Healthy women, strong family' campaign launched on Prime Minister Narendra Modi's birthday in Azamgarh

भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि यह पहल मिशन शक्ति और पोषण अभियान 2.0 से जुड़कर महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य व सशक्तिकरण को बढ़ाएगी, ताकि आज़मगढ़ की कोई महिला या बच्चा स्वास्थ्य व पोषण की
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आज़मगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज़मगढ़ जिले में बुधवार को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद में स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी कई गतिविधियों की शुरुआत की गई। अभियान का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) श्री विजय बहादुर पाठक और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
ब्लड डोनेशन कैम्प में उमड़ी भीड़
प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाते हुए ब्लड बैंक में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनिल कुमार एवं टेक्निकल सुपरवाइज़र सुभाष पांडेय ने बताया कि रक्तदान के लिए कुल 125 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 85 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। विशेष बात यह रही कि रक्तदान करने वालों में सात महिलाएं भी शामिल थीं, जिसने पूरे कार्यक्रम को और प्रेरणादायी बना दिया।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। मुख्य उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देना है। इस दौरान जिले के 501 स्वास्थ्य केंद्रों – जिनमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल हैं- पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।इन शिविरों में महिलाओं के लिए एनीमिया, कैंसर, टीबी और अन्य गैर-संचारी रोगों की जांच की जा रही है। साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की देखभाल पर विशेष बल दिया जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों का संबोधन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय बहादुर पाठक (एमएलसी) ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से महिलाओं के संतुलित आहार, टीकाकरण और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहनों और स्वास्थ्य कर्मियों से आह्वान किया कि वे पूरे समर्पण के साथ इस अभियान को सफल बनाएं।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल मिशन शक्ति और पोषण अभियान 2.0 जैसी सरकारी योजनाओं से जुड़कर महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य यह है कि आज़मगढ़ जिले में कोई भी महिला या बच्चा स्वास्थ्य और पोषण संबंधी समस्याओं से ग्रस्त न रहे।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एन. आर. वर्मा ने जानकारी दी कि अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। इसके तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श और जांच की व्यवस्था की गई है।जिला विकास अधिकारी प्रतिनिधि ने भी नागरिकों से अपील की कि वे इस जन-जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी करें ताकि आज़मगढ़ को स्वस्थ और सशक्त परिवारों का आदर्श जिला बनाया जा सके।
शिविरों में मिला लोगों को लाभ
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान परिसर में कुल 25 स्टॉल लगाए गए, जहां विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इन स्टॉलों से 1000 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श और जांच सेवाओं का लाभ उठाया।
बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता हरिवंश मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, प्रमुख अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह (मंडलीय जिला चिकित्सालय), डॉ. उमा शरण पांडेय, डॉ. अब्दुल अज़ीज, डॉ. अरविंद चौधरी, डॉ. अविनाश झा, अरशद अहमद अंसारी, विपिन बिहारी पाठक, अमरनाथ सहित कई चिकित्सक, समाजसेवी और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।



