Azamgarh news:गौशालाओं के बावजूद सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु, अधिकारी लापरवाह

Stray cattle causing accidents in the dark of night

आज़मगढ़ जिले के नगर पंचायत मेहनगर व विकासखंड मेहनगर की स्थानीय बाजार से खरिहानी रोड और तहसील रोड पर आवारा पशुओं की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप ले रही है। दिन में जहाँ राहगीर इन जानवरों से परेशान रहते हैं, वहीं रात के अंधेरे में आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएँ घट रही हैं।प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश व आवारा पशुओं के संरक्षण हेतु गौशालाओं का निर्माण करवाया गया, लेकिन हकीकत यह है कि अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय लापरवाही बरत रहे हैं। नतीजा यह है कि सड़कों पर आवारा मवेशी खुलेआम घूमते रहते हैं, जिससे लोगों की जान पर संकट बना रहता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यदि समय रहते जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं करते, तो किसी भी दिन बड़ी घटना घट सकती है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आवारा पशुओं की समस्या का समाधान किया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button