Azamgarh news:घटिया निर्माण से सड़क धंसी,पुलिया टूटी,ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

बिंद्रा बाजार–मेंहनगर मार्ग पर जर्जर सड़क बनी हादसों का सबब, ग्रामीणों ने उठाई आवाज

आजमगढ़ 18 सितंबर: जिले के बिंद्रा बाजार–मेंहनगर मार्ग पर सड़क की जर्जर हालत लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी अधिकारी और ठेकेदार इस गंभीर समस्या से पूरी तरह बेखबर बने हुए हैं।जानकारी के अनुसार, लगभग एक साल पहले आज़मगढ़ से चिरैयाकोट तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य करीब 63 लाख करोड़ की लागत से पूरा हुआ था। लेकिन निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी और घटिया गुणवत्ता वाली सामग्री के प्रयोग के चलते सड़क और पुलिया जगह-जगह धंस चुकी हैं।सबसे खराब स्थिति बिंद्रा बाजार से महज 1 किलोमीटर आगे इकरा पब्लिक स्कूल के पास बड़ी पुलिया पर देखने को मिलती है, जहाँ सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। इसके अलावा मंगरावां रायपुर से पहले, मंगरवा रायपुर मदरसे के पास, यूनियन बैंक मंगरावां के सामने, अशफाक के टेबेल के सामने और अनुसूचित बस्ती के समीप सड़क गड्ढों में तब्दील हो होती जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया पर मानक के अनुरूप काम न होने के कारण लगभग हर पुलिया क्षतिग्रस्त है। सड़क के किनारों पर जलभराव की समस्या भी बनी रहती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और अधिक बढ़ गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि जेई पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार ने आपसी मिलीभगत से न केवल जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये बर्बाद कर दिए बल्कि लापरवाही से राहगीरों की जान भी खतरे में डाल दी है। आए दिन राहगीर गड्ढों में फंसकर गिरते हैं और घायल हो रहे हैं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन और शासन से इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने और जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button