Azamgarh news:नये मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कई स्वास्थ्य केंद्रों का किया गया औचक निरीक्षण

Azamgarh:The new Chief Medical Officer conducted surprise inspections of several health centres.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा आज दिनांक 19/9/25/को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मद तथा रानी की सराय का आकस्मिक निरीक्षण किया इस गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ रोहित मिश्र एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही थी। साफ सफाई की व्यवस्था सामान्य थी। प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माणाधीन है जिससे असुविधा हो रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य सेवाओ को और सुदृढ़ बनाया जाए जिससे जन मानस को स्वास्थ्य सुविधाएं/योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष तिवारी एवं डॉ अजय जायसवाल तथा अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे। स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही थी। अधोहस्ताक्षरी द्वारा आकस्मिक चिकित्सा कक्ष एवं दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया की ए.आर.बी /ए.एस.बी. की उपलब्धता एवं रखरखाव मानक के अनुसार करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे की गुणवत्तापूर्ण वैक्सीन का लाभ जनमानस को उपलब्ध हो सके। दवावों का रखरखाव मानक के अनुसार पाया गया। प्रयोगशाला कक्ष के बाहर कितने प्रकार की जांच की जा रही है उसकी लिस्ट लगाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रसव कक्ष के निरीक्षण में पाया गया की एक बच्चे को कल म्यूकोनियम एक्सपेरियेशन के कारण जिला महिला चिकित्सालय उपचार हेतु रेफर किया गया था। परंतु रेफरल रजिस्टर में उसका अंकन नहीं था। उक्त हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देशित किया गया की समस्त रेफर रोगियों का अंकन रजिस्टर में जरूर किया जाए। वैक्सीनेशन भंडार के निरीक्षण में पाया गया कि डीप फ्रीजर खराब है प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कल ठीक कराया गया था परंतु सही रूप से कार्य नहीं कर रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही थी। साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य थी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कक्ष की कमी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button