Deoria news:एक राष्ट्र एक चुनाव से विकास को मिलेगी रफ्तार भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश
'One Nation, One Election' will accelerate development and curb corruption
बरहज/देवरिया। स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में भारतीय जनता पार्टी के स्टूडेंट्स फार वन नेशन, वन इलेक्शन अभियान के तहत “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो० शम्भुनाथ तिवारी ने कहा कि “एक देश, एक चुनाव” से समय, धन और ऊर्जा की बचत होगी तथा लोकतंत्र अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनेगा। बार-बार चुनाव कराने से सरकारी संसाधनों और ऊर्जा पर अनावश्यक दबाव पड़ता है।
मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि लगातार चुनावों के कारण आचार संहिता लागू होती रहती है, जिससे विकास कार्य बाधित होते हैं। यदि चुनाव एक साथ होंगे तो सरकार लंबे समय तक निर्बाध रूप से योजनाएं लागू कर सकेगी।
विशिष्ट अतिथि डॉ० वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि एक साथ चुनाव से स्थिर और स्थायी राजनीतिक वातावरण बनेगा तथा जनता को बार-बार मतदान की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। कार्यक्रम अध्यक्ष निशिकांत दीक्षित ने कहा कि इससे भ्रष्टाचार की संभावनाएं घटेंगी और उम्मीदवारों-राजनीतिक दलों के खर्च पर अंकुश लगेगा।
जिला संयोजक शिवम् निषाद ने कहा कि एक साथ चुनाव से सरकारें जनहित और विकास पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगी। संगोष्ठी को समाजशास्त्र विभाग के डॉ० अरविन्द कुमार पाण्डेय और सुश्री कंचन तिवारी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शुक्ला ने मंगलाचरण और सरस्वती वंदना के साथ किया। संगोष्ठी में प्रमुख रूप से डॉ०अनुज श्रीवास्तव, विनय कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-छात्र मौजूद रहे।