Azamgarh news:क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में मध्य रात्रि से ड्रोन दिखने से ग्रामीणों में दहशत

बस्तीभुजबल गांव में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन एसपी को सूचना देने के बाद भी शनिवार को नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी

माहुल(आजमगढ़)।अहरौला क्षेत्र में शनिवार को बस्तीभुजबल गांव के ग्रामीणों ने रात में ड्रोन उड़ते दिखने पर अहरौला थाने के सीयूजी नंबर पर फोन मिलाया, नहीं मिलने पर हल्का के उपनिरीक्षक रामबचन राय को फोन मिलाया अवकाश पर होने की बात कह कर फ़ोन काट दिया आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के इस लापरवाही से नाराज़ विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने वालों में आशुतोष चौबे, रामलवट चौबे, लक्ष्मी चौबे, चन्द्रकेश, राहुल, हरिराम विश्वकर्मा, शामिल रहे। बस्तीभुजबल गांव के आशुतोष चौबे ने बताया कि सब कुछ के बाद 20 काल 112 पर फोन किया गया नहीं लगा, थक हार कर एसपी के सीयूजी नंबर पर फोन कर मामले की जानकारी दी गयी इसके बाद भी न तो रात में न तो सुबह ही पुलिस का कोई दरोगा या सिपाही घटना की जानकारी लेने गांव नहीं पहुंचा। जिससे नाराज बस्तीभुजबल के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इन दिनों मध्य रात्रि से जलती बुझती रंगीन लाईटें जलाते ड्रोन दिखने से ग्रामीणों में दहशत हैं। दहशत इतनी की लोग डर के मारे रात में शो नहीं पा रहे किसी अनहोनी से डरें है पुलिस विभाग भी चुप्पी साधे हैं। बताते चलें अहरौला थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में शुक्रवार की मध्य रात्रि में ड्रोन उड़ते दिखे मध्य रात्रि में ड्रोन उड़ने से लोग डर गये वहीं कुछ लोगों द्वारा वीडियो भी बनाया गया वहीं 112 पर भी ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई। क्षेत्र के बस्तीभुजबल, गहजी, मडना, मुबारकपुर, पहिजन रामपुर, विशुनपुरा आदि गांवों में ड्रोन उड़ते देखें गये है। पहिजन रामपुर गांव के शुभम यादव के द्वारा रात आठ बजे ड्रोन देखा गया 112 पर सूचना दी गई पहुंच कर जानकारी लेकर वापस चली आईवही पवई थाना क्षेत्र के ओरिल गांव में ड्रोन कैमरा देखा गया हैएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सभी थानों को एलर्ट रहने को कहा गया है फोन जरूर उठाये न उठने पर काल बैंक करें जांच जारी है कि ये कोई शरारती तत्व है या कुछ और।।

 

माहुल से जितेंद्र शुक्ला

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button