Azamgarh news:नवागत एसपी डॉ. अनिल कुमार का थाने में औचक निरीक्षण,कानून-व्यवस्था और शीघ्र न्याय की उम्मीद
Azamgarh: Just one day after assuming his duties in Azamgarh, newly appointed Superintendent of Police, Dr. Anil Kumar, conducted a surprise inspection of Rani Ki Sarai police station late Saturday evening. His sudden arrival created a stir in the police station premises, but also clearly reflected the renewed energy and discipline within the police administration.

रिपोर्ट: चन्दन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़: नवागत पुलिस अधीक्षक, डॉ. अनिल कुमार ने आजमगढ़ में अपने कार्यभार ग्रहण करने के मात्र एक दिन बाद ही शनिवार की देर शाम थाना रानी की सराय का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक आगमन से थाना परिसर में हलचल मच गई, लेकिन इसी दौरान पुलिस प्रशासन में नवीन ऊर्जा और अनुशासन की झलक साफ नजर आई।
निरीक्षण के दौरान डॉ. कुमार ने थाने के परिसर, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, मेस, महिला हेल्प डेस्क और साफ-सफाई का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को अभिलेखों के अद्यतन रख-रखाव, आगंतुकों और पीड़ितों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार, महिला एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण और लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निपटान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डॉ. अनिल कुमार के निरीक्षण से यह स्पष्ट हो गया कि उनके नेतृत्व में आजमगढ़ पुलिस विभाग में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और आम जनता को शीघ्र एवं न्यायपूर्ण सेवाएं उपलब्ध होंगी। उनके तेज निर्णय और समर्पित दृष्टिकोण ने पुलिस महकमे में नई ऊर्जा का संचार किया है।



