Azamgarh news:लंबे समय से थाना में रखे वाहनों की होगी नीलामी
Vehicles kept in the police station for a long time will be auctioned

पवई (आजमगढ़) थाना परिसर में काफी लंबे समय से रखी लावारिस दो पहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी होगी। यह नीलामी 23 सितंबर को थाना परिसर में 11:00 बजे से होगी। नीलामी से प्राप्त होने वाली धनराशि को राजकीय कोष में जमा कराया जाएगा। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि परिसर में लावारिस दो पहिया व चार पहिया वाहन है। जिससे थाने की अधिक भूमि आच्छादित है। इसे देखते हुए वाहनों को ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत नीलामी की जाएगी। यह नीलामी 23 सितंबर को दिन में 11:00 बजे से होगी। इच्छुक व्यक्ति निश्चित तिथि को नीलामी में शामिल हो सकते हैं।



