Azamgarh news:संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा में स्वामी प्रसाद मौर्य का भव्य स्वागत
Swami Prasad Maurya received a grand welcome in the Constitution Respect and Public Interest Hunkar Yatra.

आजमगढ़। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के परशुरामपुर व महाराजगंज बाजार में संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा के दौरान अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मौर्य का जगह-जगह माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ की आबादी में से 80 करोड़ लोग बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। महंगाई चरम पर है और किसान बदहाल हैं। प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर चार किलोमीटर पर शराब की दुकान खोलने की योजना बना रही है जबकि प्राथमिक पाठशालाओं को बंद करने का मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि जब हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश, जिला और तहसील मुख्यालयों पर विरोध दर्ज कराया तब सरकार बैकफुट पर आई। कार्यक्रम के दौरान पार्टी के महामंत्री श्री राम मौर्य, सत्येंद्र कुशवाहा, कर्मेंद्र कुशवाहा, घनश्याम मौर्य, सीताराम मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, विजय मौर्य व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महाराजगंज कोतवाल केदारनाथ मौर्य मय फोर्स मौजूद रहे।



