Azamgarh news:सजने लगे देवी दरबार नवरात्रि कल से शुरू

Devi Darbar is getting decorated, Navratri starts from tomorrow

प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद आजमगढ़। आश्विन नवरात्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है।लेकिन इसकी तैयारियां श्रद्धालुओ द्वारा कई दिन पहले से ही कर दी गई है। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के भैरोपुर कला ग्रामसभा में स्थित मां शीतला मंदिर की रंगाई पुताई कर मंदिर को विद्युत झालरों से सजाया गया है।मंदिर परिसर की साफ सफाई कर मंदिर को सजाया गया है।मंदिर परिसर में स्थित दुकानों पर लाल चुनरी और पूजा पाठ के समान सज चुके है।नवरात्र पर यहां मेले जैसा उत्सव रहता है।शीतला दरबार में जिले के अलावा गैर जनपद से भी भक्त मां के दरबार में अपनी मन्नत पूरी करने के लिए पहुंचते है।जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह धाम भक्तो की आस्था का केंद्र बना हुआ है।पुराणों के अनुसार राजा दक्ष द्वारा शिव के अपमान से क्षुब्ध गौरा यज्ञ कुंड में कूद गई।इसके बाद भगवान शिव पहुंचकर गौरा को यज्ञ कुंड से उठाकर हवा मार्ग से चल दिए।पुराणों के अनुसार मां की कुछ रक्त की बूंदे निजामाबाद की इस पावन धरती पर गिरी। तब से मां गौरा के अंश के रूप में मां शीतला दरबार प्रसिद्ध हो गया।सैकड़ों वर्ष पुराने इस मंदिर में मां शीतला की प्रतिमा स्थापित है।मान्यता के अनुसार मां के दरबार में अपनी मन्नते पूरी करने के लिए हलवा पूरी प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है।नवरात्र में नौ दिन मंदिर पर मेले जैसा माहौल रहता है।पूरे नवरात्र भर प्रातः काल और शाम को भजन आरती के साथ पूजा अर्चन होता है।मंदिर का कपाट 24 घंटे खुला रहता है।पूरे मंदिर परिसर में नारियल चुनरी और प्रसाद की दुकानें सजाई गई है।निजामाबाद के उपजिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंता ने बताया कि अबकी बार नवरात्र में भारी मात्रा में फोर्स तैनात की जाएगी और नवरात्र भर फोर्स की व्यवस्था निजामाबाद मां शीतला दरबार में रहेगी।अराजक तत्वों को मंदिर के आस पास फटकने तक नही दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button