जौनपुर में DM-SP की अगुवाई में गूंजा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का संदेश
जौनपुर, 21 सितम्बर।महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इसी क्रम में जौनपुर जिले में शनिवार को महिला पुलिस बल द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया।इस रैली को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस लाइन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर वाजिदपुर तिराहा, जेसीज चौराहा, रोडवेज तिराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा, अंबेडकर तिराहा से होते हुए पुनः पुलिस लाइन में संपन्न हुई।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का हमेशा यही संकल्प रहा है कि प्रदेश की हर महिला सुरक्षित, सम्मानित और स्वावलंबी बने। मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत शारदीय नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर होना इस अभियान को और अधिक सार्थक बनाता है। उन्होंने कहा कि महिलाएँ जब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी तो प्रदेश और देश की प्रगति को नई दिशा मिलेगी।पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने महिला पुलिस बल की सराहना करते हुए कहा कि यह बाइक रैली न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि यह आम जनता को यह संदेश भी देती है कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना की सूचना तुरंत डायल 112 अथवा नजदीकी थाने/चौकी को दें।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के कुशल नेतृत्व में निकाली गई यह महिला बाइक रैली निश्चित ही समाज में महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के संदेश को दूर-दूर तक पहुंचाएगी।