Azamgarh news:पड़ोसियों ने पूरे परिवार की जमकर की धुनाई, माता पिता सहित दो पुत्र घायल
Neighbors thrashed the entire family, injuring the parents and two sons.

लालगंज/आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत लालगंज के रविदास नगर मोहल्ला स्थित नहर के समीप रविवार की देर रात्रि पड़ोसियों ने पूरे परिवार की जमकर की धुनाई । जिसमे माता पिता सहित दो पुत्र घायल हो गये । नगर पंचायत लालगंज के रविदास नगर मे नहर के समीप मऊ जनपद मिर्जा हाजीपुरा निवासी अनिल कुमार पुत्र जवाहिर बासफोर (धरकार ) लगभग पन्द्रह वर्षो से जीवन यापन के परिवार सहित लालगंज मे रहकर बास , सफेदा करवाने का कार्य करते है। व्यवसाय को लेकर कई दिनो से बात विवाद चल रहा था। रविवार की देर रात्रि बात विवाद बढ़ते बढ़ते एक पक्ष ने लाठी, डण्डे , राड , पंच आदि से प्रहार कर दिया । जिससे बादल 20 वर्ष पुत्र अनिल कुमार , राजा 18 वर्ष पुत्र अनिल कुमार गम्भीररूप से घायल हो गये व सोनी पत्नी अनिल कुमार व अनिल कुमार पुत्र जवाहिर निवासी कटघर लालगंज थाना देवगांव जिला आजमगढ भी घायल हो गये । घायलो के परिजनो ने गम्भीरूप से घायल बादल व राजा को लेकर पुलिस चौकी लालगंज पहुंचे । जहां चौकी पर क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पाण्डेय उपस्थित रहे । सभी घायलो को सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय जाने की सलाह दी गई । परिजनों ने घायलों को सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचया गया । जहां डॉक्टरों ने उपचार की बात छोड़ दिया। घायल सोनी ने आरोप लगाया कि मारपीट मे मंगलसूत्र झाला व पायल छीन ले गए।



