Azamgarh news:शांति और सुरक्षा में खलल बर्दाश्त नहीं – थानाध्यक्ष अहरौला

Disturbance in peace and security will not be tolerated - Station House Officer, Ahraula

रिपोर्ट:जितेंद्र शुक्ला

माहुल(आजमगढ़)। स्थानीय नगर के राम लीला मैदान में सोमवार को थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमे दुर्गापूजा, रामलीला और मेले आदि में शांति सुरक्षा हेतु स्थानीय नागरिकों से विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के मुख्य अतिथि नगर पंचायत माहुल के अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र रहे।थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत त्यौहार और मेले में शांति सुरक्षा और सौहार्द्य बनाए रखने हेतु पुलिस तैयार है। खुले में मांस की बिक्री सड़कों के किनारे नहीं होगी। हर पूजा पंडाल में निजी वॉलेंटियर के साथ ही साथ पुलिस भी मुस्तैद रहेगी। माहुल के रामलीला समिति के प्रबंधक अखिलेश अग्रहरि ने मुख्य चौक पर स्थापित पूजा पंडाल के आयोजक की शिकायत करते हुए कहा कि उनके पंडाल पर तीव्र ध्वनि में साउंड बजते है।जिससे परेशानी होती है।जिस पर थानाध्यक्ष ने उन्हें समस्या से समाधान का भरोसा दिया और कहा उपद्रवी तत्व किसी भी दशा ने छोड़े नहीं जाएंगे।इस अवसर पर नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, भाजपा लालगंज के जिला मंत्री दिलीप सिंह, गोपाल चंद गुप्ता, पूर्व चेयरमैन बदरे आलम, संतोष कुमार सिंह बबलू, हरिकेश गुप्ता, शिवा शर्मा, श्रीचंद बिंद, सुरेंद्र निषाद, संजय मोदनवाल, सुनील कुमार आदि लोग रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button