Mau News:ग्राम पतिला में दो अवैध निर्माण पर,तहसीलदार धर्मेंद्रपाण्डेय के नेतृत्व में हुई बुलडोजर कार्रवाई।

घोसी। मऊ। घोसी तहसील क्षेत्र के पतिला जमीन पतिला मे सरकारी भूमि पर बने दो मकानों को जिलाधिकारी के आदेश तहसीलदार डा धर्मेंद्रकुमारपाण्डेय की उपस्थिति में तहसील कर्मचारियों ने जेसीबी लगा कर ध्वस्त किया गया। इसके चलते अवैध निर्माण कर ने वालों मे हड़कम की स्थिति रही। यह कार्रवाई तहसीलदार धर्मेंद्रपाण्डेय के नेतृत्व में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोसी तहसील अंतर्गत ग्राम पतिला स्थित गाटा संख्या 372 रकबा 0.406 हेक्टेयर है, पोखरी के नाम पर पंजीकृत है। इस पर दलसिंगार पुत्र खरपत्तू द्वारा 0.005 हेक्टेयर भूमि पर दावा किया गया था, जिसके संबंध में रिट संख्या 2555 दायर थी।
इसी प्रकार, प्लॉट संख्या 374 (0.028 हेक्टेयर), जो परती के नाम पर दर्ज है, उस पर रामबट राजभर पुत्र खरफत्तू द्वारा 0.008 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा किया गया था। इस मामले में रिट संख्या 2566 लंबित थी।तहसीलदार कोर्ट द्वारा बेदखली की कार्यवाही चल रही थी।
तहसीलदार डा धर्मेंद्रपाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी द्वारा दोनों भूखंडों को कब्जा मुक्त कराया।
इस दौरान तहसीलदार पाण्डेय ने कहा, सरकारी और रिकॉर्ड में दर्ज भूमियों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति कानून के विरुद्ध जाकर सरकारी या अन्य व्यक्तियों की भूमि पर कब्जा करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
कार्रवाई में कानूनगो आत्माराम तथा लेखपालगण रवि प्रकाश, रानू वर्णवाल, संग्राम सिंह और सौरभ त्रिपाठी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ऐसी कार्यवाहियां आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button