Mau News:सेवा स्वच्छता पखवाड़े के तहत घोसी नगर के वार्ड दो और तीन मे चला सफाई अभियान।
घोसी। मऊ। अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर घोसी नगर पंचायत के वार्ड दो एवं तीन मे सेवा स्वच्छता पखवाड़े के तहत नवरात्रि मे स्थापित होने वाले दुर्गा पंडालो के आस पास सफाई अभियान चला कर सफाई किया गया। साथ ही सफाई नायक ने सभी से कुड़े को उचित स्थान पर रखने एवं नालियों मे न फेकने की अपील किया गया।
अधिशासी अधिकारी अनिलकुमार के निर्देश पर सफाई नायक विमलेश कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों ने वार्ड दो बड़ागाव पूर्वी एवं तीन बड़ागाव उत्तरी मे स्थापित होनेवाले दुर्गा पंडालो के आस पास सफाई अभियान चला कर गंदगी को साफ करने के साथ सड़क के किनारे उगी घास आदि को भी साफ किया गया। साथ ही सिलन युक्त स्थानों पर दवा आदि का भुरकाव किया गया। सफाई नायक विमलेश कुमार ने मोहल्ला वासियों से अपील किया कि घरों के कुड़े आदि को उचित स्थान पर रखे। इधर उधर न फेके। साफ सफाई से विमारियो के फैलने का डर नहीं रहेगा। नालियों मे कुड़े को न डाले। सफाई अभियान में मो हसन, जमशेद, नौसाद, अकबर, बदरे आलम, बदुरुद्दीन, मुन्नौवर, महताब आदि सफाईकर्मी लगे रहे।



