Azamgarh news:रास्ते में हृदय गति रूकने से अधेड़ की मौत
Middle-aged man dies of cardiac arrest on the way
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के अंधौरी गांव के पास शाम को साइकिल से घर जा रहे अधेड़ की रास्ते में हृदय गति रुकने से अधेड़ की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सिधारी थाना क्षेत्र के जोरइनामी गांव निवासी लालचंद (उम्र 45 वर्ष) पुत्र खेरन साइकिल से इकलौते पुत्र के साथ साइकिल से रिश्तेदारी गया हुआ था। घर आते समय रानी की सराय थाना क्षेत्र के निजामाबाद रानी की सराय मार्ग पर अंधौरी गांव के पास उसे कुछ चक्कर महसूस हुआ और साइकिल से उतरकर जमीन पर बैठ गया और गर्मी महसूस होने लगी वही कुछ ही समय बाद उसकी सांस रुक गई लोगों ने पुलिस को सूचना दी मृतक के पास केवल एक पुत्र था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।