Azamgarh news:डीआईजी सुनील कुमार सिंह और एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मिशन शक्ति केंद्रों का किया निरीक्षण
Azamgarh: DIG and SP inspected Mission Shakti centers in Mission Shakti 5.0 campaign
आजमगढ़, 22 सितंबर: पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) सुनील कुमार सिंह, आजमगढ़ परिक्षेत्र, एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना कोतवाली और महिला थाना के मिशन शक्ति केंद्रों का गहन निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने भी अभियान की सफलता के लिए समर्पित प्रयासों की सराहना की और कर्मठ पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया।इसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के नेतृत्व में महिला थाना एवं कोतवाली पुलिस टीम के साथ कोतवाली से पहाड़पुर तक पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान बीच-बीच में मिलने वाली महिलाओं से वार्ता की गई और महिला आरक्षियों एवं महिला पुलिस बल द्वारा उन्हें जागरूक किया गया।डीआईजी सुनील कुमार सिंह एवं एसपी डॉ. अनिल कुमार के सक्रिय मार्गदर्शन और नेतृत्व में मिशन शक्ति 5.0 अभियान को जनसामान्य तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पहल से महिलाओं में सुरक्षा के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली है।