Azamgarh news:आसमान में उड़ते ड्रोन से ग्रामीण भयभीत

Azamgarh:Drones flying in the sky scare villagers

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनियरा(आहिलपार)सिकरौरा तथा तिरौली एवं मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बढौना (गोरीकपुर) सहित कई गांव में पिछले 5 दिनों से रात के समय आसमान में उड़ते ड्रोन ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है । ग्रामीणों ने बताया कि ड्रोन की चमकती लाइट्स उन्हें लगातार देख दिखाई दे रही है। जिससे वह अपने घरों की छतों पर रात भर पहरा देने को मजबूर हैं। ग्रामीण ने बताया कि संदेह है कि रात में ड्रोन उड़ाने की साजिश है। शातिर कोइ बड़ी घटना के फिराक में हैं। सोमवार रात्रि लगभग 11 बजे ड्रोन देखा गया। जिसकी सूचना 112 पर दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचते ही ड्रोन उड़ाने वाले अज्ञात बाइक सवार भाग खड़े हुए।ग्रामीणों ने छत से ईट फेंककर एक ड्रोन को मार गिराया खनियरा गांव निवासी बृजलाल यादव,कैलाश यादव,अमन,अखिलेश,राकेश,शंकर,शंभु , सूबेदार,ने बताया कि चोरी की डर से रात भर पहरा दिया जा रहा है,वही रामपुर बढौना गोरिकपुर निवासी सूर्यभान, गीता, मंजू देवी ने कहा घर के ऊपर ड्रोन उड़ने से चोरी का खतरा बना हुआ है।रात भर पूरा परिवार जाग रहा है।इस मामले में देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि रात में ड्रोन का मामला संज्ञान में है जांच में जुटे हुए है।वही मेहनगर थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि रात के ड्रोन उड़ने की सूचना मिली है कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button