सीतापुर जिला कारागार से आज़म ख़ान रिहा,सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
Azam Khan released from Sitapur district jail, tight security arrangements
सीतापुर:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान मंगलवार दोपहर लगभग 12:20 बजे सीतापुर जिला कारागार से 23 माह बाद रिहा हो गए। जेल से बाहर आते समय दो गाड़ियां निकलीं। एक गाड़ी में आज़म ख़ान अपने पुत्र अदी, अब्दुल्ला, प्रतिनिधि और अन्य सहयोगियों के साथ बैठे थे, जबकि दूसरी गाड़ी में उनका निजी सामान—किताबें, कपड़े और अन्य सामग्री-रखी गई थी।रिहाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। एलआईयू टीम, ड्रोन टीम और पीएसी के जवान तैनात रहे। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस विनायक भोंसले, यातायात निरीक्षक फरीद अहमद सहित करीब आठ थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। जिला कारागार के सामने ओवरब्रिज पर खड़े लोगों को भी पुलिस ने हटाया।जेल से निकलने के बाद आज़म ख़ान को नैपालापुर चौराहा होते हुए बाईपास मार्ग से रामपुर के लिए रवाना किया गया।