Azamgarh news:तहसील स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न, छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम
Tehsil-level Kho-Kho competition completed, students showed their strength
रिपोर्ट चन्द्रेश यादव
आजमगढ़ :बुधवार 24 सितम्बर 2025 को तहसील बूढ़नपुर स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन श्री मारुति विद्यालय इंटर कॉलेज, एदिलपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में पटेल मेमोरियल अतरौलिया, उद्योग विद्यालय कोयलसा, ब्लू बेल्स अतरौलिया, प्राथमिक विद्यालय पासीपुर तथा मेजबान श्री मारुति विद्यालय इंटर कॉलेज एदिलपुर की टीमें शामिल हुईं। खेल में छात्र-छात्राओं ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।परिणाम में 14 वर्षीय बालिका वर्ग में पटेल मेमोरियल अतरौलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 14 वर्षीय बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पासीपुर की टीम विजेता रही, वहीं 17 वर्षीय बालक वर्ग में उद्योग विद्यालय कोयलसा ने बाजी मारी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित कुमार पाण्डेय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश मिश्र ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला खेल सचिव दिनेश सिंह, व्यायाम शिक्षक संदीप सरोज, प्रबंधक राधेश्याम तिवारी, राजेश कुमार पांडेय, पवन पाण्डेय, श्रीमती प्रेमशीला राय, आलोक राम एवं श्रीमती मीना लाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन केशरी नन्दन तिवारी ने किया।